फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से तथा पर्यावरण निदेशालय उत्तर प्रदेश जिला योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के सौजन्य से आम जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक किया।
कोमल फाउंडेशन के वॉलिंटियरों ने रामनगर पुलिस चैकी के पास, पीपल नगर, नई आबादी रहना, आंबेडकर पार्क, बौधाश्रम रोड पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण, जल संरक्षण, स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही लोगों से प्लास्टिक एवं पॉलीथिन के रोकथाम हेतु कपड़े के बने थैलों का उपयोग करने हेतु अपील की।
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में हरिओम बाबू, आकाशदीप, इंडियन गांधी, अरविन्द कुमार, रिया सागर, अनिल कुमार, लक्ष्मी, हरिनारायण, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।