फिरोजाबाद। सोमवार की सुबह मेडिकल कॉलेज के वार्ड बॉय ने वेतन न मिलने को लेकर विरोध शुरू करते हुए हड़ताल पर बैठ गए। उन्होंने अपनी मांगों को पूरा कराए जाने की मांग की है।
जिला अस्पताल गेट पर पहुंचे वार्ड बॉय शिवम ने बताया कि उनकी दो माह नवम्बर दिसम्बर की सेलरी नहीं आयी। पांच वर्ष से वेतन वृद्धि नहीं हुई। 2022 में वेतन विद सर्विस चार्जेज दस हजार 477 थी। कटकर आठ हजार छह सौ मिलने चाहिए। एकाउंट में वह भी नहीं मिल रहा। हमारा पीएफ, ईएसआई आठ हजार में से ही काटकर सात हजार पांच सौ दे रहे हैं। 2019 से ये घोटाला कहां से चल रहा है, इसका जबाव चाहिए।
लगभग 115 से 120 वार्ड बॉय संग ऐसा हो रहा है। इन्हीं सब मांगों को लेकर एकजुट हुए हैं। सीएमएस डाॅ नवीन जैन का कहना है कि कार्यदायी संस्था से वेतन बढ़ाने और उनका वेतन दिलवाने को लेकर वार्ता की गई है। ऐसा न होने पर कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मरीजों के जीवन के साथ किसी प्रकार की खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।