फिरोजाबाद: दलितों व शोषितों के मसीहा थे बाबा साहबः डीएम
फिरोजाबाद। बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती जनपद में मनाई गई। जगह-जगह गोष्ठियां आयोजित कर उनके बताए रास्ते पर चलने का अनुश्रण किया। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया।
कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में डीएम रमेश रंजन, अधिकारिया और कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्र्यापण कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि बाबा साहब का योगदान देश और समाज के लिए अप्रतिम है। समाज का हर वर्ग उनके साहस और संघर्ष से प्रेरित और प्रोत्साहित होता रहता है।
बाबा सहाब ने समाज के हर तबके को उनके अधिकार और कर्तव्य का ज्ञान कराया साथ ही राष्ट्र के एकीकरण और मजबूती का मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर एडीएम विशु राजा, एडीएम नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता, एडीएम न्यायिक संगीता गौतम, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।