फिरोजाबाद: पारदर्शिता के साथ निस्तारित होगीं शिकायतें-डीएम

-समाधान दिवस में 37 में 5 शिकायतों का हुआ निस्तारण
फिरोजाबाद। तहसील सिरसागंज में आयोजित संम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनके निस्तारण कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। 37 लोगो ने प्रार्थना पत्र दिए 5 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
तहसील सभागार में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिए है। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता होनी चाहिए। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद से जुड़े मामलों में रही, इसके अलावा नगर पंचायत, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज, जिला पूर्ति इत्यादि से संबंधित शिकायतें भी प्रमुखता से आई। डीएम ने सभी विभागों को पिछली शिकायतों का सत्यापन करने और तत्काल गुणवत्ता पूर्ण निष्ठा करने के निर्देश भी दिए। समाधान दिवस में आए सभी प्रकरणों का तत्काल और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना चाहिए।
यदि किसी मामले का निस्तारण पहले हो चुका है तो उसे शिकायतकर्ता से कॉल करके सत्यापित किया जाए। इससे प्रशासन की पारदर्शिता बढ़ेगी और इससे जनता का विश्वास प्रशासन पर मजबूत होगा। इस मौके पर सीडीओं शत्रोहन वैश्य, सीएमओ डा रामबदन राम, परियोजना निदेशक सुुभाष चन्द्र त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी डा गजेंद्र पाल सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह आदि संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।