फिरोजाबाद: महिला शक्ति ने समर कैंप का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप आफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय कटरा पठानन में एक माह के लिए निःशुल्क समर कैप का शुभारंभ किया गया। संस्था अध्यक्ष प्राची अग्रवाल ने बताया कि इस समर कैंप को लगवाने का उद्देश्य बच्चो को समय-समय पर पढाई से हटकर कुछ गतिविधिया जरुर सिखनी चाहिए। जिससे बच्चो मे कुछ कलात्मक कार्य एवं रचनात्मक कार्य भी उभरकर आ सके। शिविर में जो रचनात्मक कलाएँ सिखाई जा रही है, उससे भविष्य में वे अपनी आजीविका के रूप में भी काम कर सकते हैं। रीना गर्ग ने बताया कि इस एक माह के शिविर में बच्चों को डिजाइनर मेहंदी, एनवेलप मेकिंग, रंगोली, रोली चावल की पैकिंग, राखी, हैंडीक्राफ्ट के आइटम, कैंडल मेकिंग आदि रचनात्मक कलाएँ सिखायी जाएंगी। दीपा अग्रवाल ने बताया कि गर्मी की वजह से बच्चे दोबारा स्कूल नहीं आना चाहते, इसलिए यह रचनात्मक कार्य बच्चों की पढ़ाई के बाद स्कूल में ही सिखाये जाएँगे। इस दौरान प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर कल्पना राजोरिया, वीना चैहान, दीपा अग्रवाल, तनु माथुर आदि मौजूद रहे।