फिरोजाबाद। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में जिला ओलंपिक संघ के समन्वय में 24 व 25 दिसंबर को सुबह सात बजे से दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिलाओं की तीन किलोमीटर व पुरुषों की पांच किलोमीटर की क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभाग के इच्छुक खिलाड़ी दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपनी एंट्री करा सकते हैं। प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है। किसी भी जानकारी के लिए जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, खेलो इंडिया प्रशिक्षक अभिषेक यादव एवं जिला क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा से संपर्क कर सकते है।