फिरोजाबाद: विजयी छात्राओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। इस्लामिक सेंटर के तत्वाधान में अबू हुरैरा इंटर कॉलेज में मोहम्मद पेगम्बर साहब की पत्नी के विषय मंे जागरूक किये जाने को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काॅलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय एवं तृतीया स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस्लामिक सेंटर के सचिव मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अथिति प्रसिद्ध शायर डॉ माजिद देवबंदी, पूर्व उपाध्यक्ष दिल्ली उर्दू अकादमी डॉ मुफ्ती जाहिद, पूर्व अध्यक्ष फैकल्टी ऑफ दीनियत अलीगढ़, अब्दुल समद अंसारी अस्सिटेंट रजिस्टार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर फोजिया रहीं। द्वितरया एवं तृतीय स्थान पर क्रमश समरीन, फाजिल फातिमा रही। अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मौलाना अहदम मुस्तफा सादी कासमी ने किया।

इस दौरान अब्दुल नदीम एडवोकेट, हिकमत उल्ला खान, आलम मुस्तफा याकूबी, आदम मुस्तफा सादी, मोहम्मद अयाज खान, मोहम्मद अरशद खान, फैसल नसीम अख्तर, अख्तर मोहम्मद हसीन, मोहम्मद शेजी खान, मोहम्मद नाजिम अली मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1391