फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र के संतोष नगर निवासी एक युवक ने पत्नी से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
थाना रामगढ़ के संतोष नगर निवासी मनीष पुत्र राम प्रकाश गहलोत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। परिजनों ने बताया कि एक महीने पहले उसकी पत्नी मायके चली गई थी, जिसके कारण वह शराब का बहुत शौकीन हो गया था। शराब के नशे में युवक ने आत्महत्या कर ली है।