-परिजनों ने लगाया विषाक्त पदार्थ खिलाने का आरोप
फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र में दोस्तों के साथ गए एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने दोस्त पर ही विषाक्त पदार्थ खिलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
थाना एका क्षेत्र के गांव नगला भिकिया निवासी 35 वर्षीय शिशुपाल पुत्र श्याम सिंह रविवार को अपने दोस्त मनोज के साथ अवागढ़ गए थे। परिजनों ने बताया कि रात के समय पिता श्याम सिंह के पास मनोज ने फोन किया कि शिशुपाल अधिक शराब के नशे में फेल हो गया है, इसे अवागढ़ से ले जाओ। पिता कार लेकर अवागढ़ पहुंचे। जहां से घर ले आए। घर आते ही उसकी तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटे भाई चंद्रशेखर ने उसके ही दोस्तों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
इंस्पेक्टर एका का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। अभी परिजन साथ गए युवक पर ही आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक दो बच्चों का पिता था और दूध बेचने का काम करता था।