फिरोजाबाद: युवक की मिली सिर कटी लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

-देर शाम मृतक के परिजनों ने बंबा बाईपास पर शव रखकर लगाया जाम

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। मृतक अपने पिता की इकलौती संतान था। वहीं परिजनों ने देर शाम बंबा बाईपास पर शव को रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने के बाद परिजनों ने जाम खोलकर शव का अंतिम संस्कार किया।

न्यू बाईपास रोड बघेल कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय सोनू शंखवार पुत्र अतर सिंह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था और पिता का इकलौता बेटा था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम वह किसी से तगादा करने की कहकर घर से निकला था और उसके बाद वापस लौटकर नहीं आया। शनिवार सुबह ककरऊ कोठी पुलिस चैकी से महज 500 मीटर की दूरी पर बंबा रोड सुदामा नगर के पास उसका सिर कटा शव पड़ा हुआ मिला। उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन विलाप करते हुए मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर जानकारी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक मजदूरी करता था। वहीं देर शाम मृतक के परिजनों ने बंबा बाईपास शमशान घाट के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम, थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार पांडे, थाना रसूलपुर प्रभारी संजीव दुबे मौके पर पहुंचे गये। उन्होंने मृतक के परिजनों से हर संभव मद्द का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया। थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पांडे का कहना है कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

 

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1045

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!