फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में अध्ययनरत निर्धन छात्रा सहायता प्रकोष्ठ समिति द्वारा गरीब एवं असहाय छात्राओं को स्वेटर, जूते एवं मोजे वितरित किये गए।
प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने कहा कि भौतिक संसाधन न होने पर भी आप अपनी पूरी लगन, निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी से अपनी पढ़ाई को पूरा करें और साथ ही साथ रोजगार परक शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को स्वावलंबी बनाएं तथा समाज में अपनी सफलता के मानदंड स्थापित करें। ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजू गोयल ने किया। इस अवसर पर प्रो. निशा अग्रवाल, प्रो.विनीता यादव, प्रो.विनीता गुप्ता, प्रो.रंजना राजपूत, प्रो.प्रेमलता, डॉ रूमा चटर्जी, रामब्रेश यादव, पंकज सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।