-नगरवासियों ने भगवान केे दर्शन कर नए वर्ष का किया स्वागत
-कोचिंग, अपार्टमेंट में युवतियों एवं महिलाओं ने मचाया धमाल
फिरोजाबाद। अग्रेंजी नववर्ष का सुहागनगरी वासियों ने मंदिर में पूर्जा अर्चना कर स्वागत किया। साथ ही कोचिंग सेंटरों एवं रेस्टारेंटो में कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें महिलाओं, युवतियों एवं युवा वर्ग ने जमकर धमाल मचाया।
सुहागनगरी में 31 दिसम्बर को रात्रि में 12 बजते ही लोगों ने नववर्ष का अलग ही अंदाज में स्वागत किया। रेस्टारेंट, अपार्टमेंट में देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कियां। जिसमें युवतियां एवं महिलाऐं फिल्मी गीतों पर जमकर धमाल मचाया। वहीं देर रात्रि तक मस्ती का दौर चलता रहा।
गुरूवार की सुबह नगरवासियों ने शहर के राजराजेश्वर कैला देवी मंदिर, बड़े हुनमान मंदिर और उसायनी स्थित वैष्णोदेवी मंदिर में दर्शन कर नए साल का स्वागत किया। साथ गरीब, असहाय एवं साधु संतों को फल, बिस्किट, चाय, पैसे आदि वितरित कर पुण्य लाभ लियां।
वहीं कोचिंग सेंटरों में भी नववर्ष धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने फिल्मी गीतों पर जमकर धमाला मचाया। वहीं नववर्ष का अलग ही अंदाज में स्वागत किया। उन्होंने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई भी दी। वहीं नगरवासियों ने भी फोनकर, एसएमएस, ब्हाट्सअप, फेसबुक आदि पर शुभकामनांए प्रेषित की।