फिरोजाबाद विकास खंड पर आयोजित गोष्ठी में सरकार की उपलब्धियों का हुआ व्याख्यान

फिरोजाबाद। उ.प्र. सरकार के आठ वर्ष एवं केंद्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने पर विकास खंड फिरोजाबाद के सभागार में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार की उपलब्धियों का व्याख्यान किया। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख डाॅ लक्ष्मी नारायण यादव ने उ.प्र. सरकार के आठ वर्षो एवं केंद्र सरकार के दस वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियों का व्याख्यान किया। उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्यो की चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनता का नेता बताया। एसडीएम सदर सतेंद्र सिंह ने सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम में सुशासन पर प्रकाश डाला।
प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव ने ग्राम विकास विभाग व पंचायती राज विभाग की योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जीरो पाॅवर्टी योजना, फैमिली आईडी, वृदावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, सामुदायिक शौचालय, मनरेगा, मनरेगा आदि योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत थान सिंह ने किया।
इस दौरान विनोद कुमार, सुधीर कुमार, रोबिन यादव, मुनीर अहमद, रीतेश शर्मा, नितिन गुप्ता, सीमा यादव, मनोज यादव, अजयपाल सिंह, जितेंद्र गौतम, रामसेंवक यादव, गौरव यादव, तृप्ती पांडेय, रशिम राठौर, सौरभ बघेल, श्यामवीर सिंह, ऋषभ यादव आदि मौजूद रहे।