फिरोजाबाद। जिला श्रमबंधु की बैठक में सहायक श्रम आयुक्त द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कारखानों पंजीकृत श्रमिको को उनके पुत्रीयों की शादी के लिए अनुदान दिया जा रहा है।
डीएम रमेश रंजन ने बताया कि कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को उ.प्र. श्रम कल्याण परिषद् द्वारा उनकी पुत्री के विवाह हेतु ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना, जिला स्तर पर चल रही है। खिलाड़ियों को चेतन चैहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, प्राविधिक शिक्षा हेतु डॉ एपीजे अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, श्रमिक की मृत्यु हो जाने पर दत्तोपत ठेंगड़ी मृतक श्रमिक आर्थिक सहायता योजना संचालित हैं।
कांच एवं चूड़ी उद्योग के श्रमिकों की समस्याओं के सम्बन्ध में कहा कि समस्त कारखानों में 8 घंटे कार्य एवं रविवार के साप्ताहिक अवकाश के प्राविधानों का कड़ाई से पालन कराने के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारियों एवं सहायक निदेशक कारखाना को निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित उद्योगपतियों द्वारा उक्त के अनुपालन किये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी। उद्योगपति हनुमान प्रसाद गर्ग ने बताया कि 8 घण्टे कार्य लागू हो जाने से अधिक श्रमिकों को काम मिल रहा है तथा कारखानों के संचालन हेतु लेबर की कमी पड़ रही है।
यूपी जीएस के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, सीडीओ शत्रोहन वैश्य, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद, सहायक श्रम आयुक्तय शवन्त कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विवेक कुमार त्रिवेदी, प्रशासनिक अधिकारी डीपी सिंह, प्रदीप गुप्ता, ललितेश जैन, प्रमोद कुमार गर्ग, मुकेश बंसल (टोनी), प्रदीप कुमार मित्तल उर्फ पम्पी, राकेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।