-दस चालक-परिचालकों का बीपी बढ़ा हुआ मिला, नियमित दवा लेने की सलाह
शिकोहाबाद। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड पर चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला संयुक्त चिकित्सालय के नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. दीपक तिवारी और डॉ. शाहिद अली ने चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही नेत्र परीक्षण किया।
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण के लिए परिवहन विभाग की तरफ से एक शिविर का आयोजन कराया गया। जिससे चालक एवं परिचालकों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें और सड़क पर होने वाली घटनाओं में कमी लाई जा सके। परीक्षण के दौरान रोडवेज डिपो के 52 चालक-परिचालकों ने पहले दिन परीक्षण कराया। इसमें 10 चालक-परिचालकों को बीपी की शिकायत मिली।
डॉ. शाहिद अली ने उन्हें बीपी की दवा लेने की सलाह दी। वहीं 39 चालक-परिचालक की उम्र के हिसाब से नजर कम मिली। जिन्हें चश्मा लगाने तथा दवा के लिए सलाह दी गई। दो कर्मचारियों को मोतियाबिंद की शिकायत मिली, जिन्हें नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. दीपक तिवारी ने तत्काल ऑपरेशन कराने के लिए कहा। डॉ. तिवारी ने बताया कि चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण के लिए समय पर शिविर लगाये जाते रहे हैं और आगे भी लगाया जायेगा।