फिरोजाबाद: शिविर में मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दवाएं बांटी

फिरोजाबाद। शहर के मोहल्ला नई बस्ती में विमल सागर धर्मार्थ औषधालय में लगाए गए स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में 78 मरीजों को परीक्षण कर दवा निःशुल्क वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ राजकुमार जैन ने किया। दंत चिकित्सक डा. पीयूष शर्मा ने मरीजों का परीक्षण करते हुए बताया कि दंत रोगी स्वस्थ रहने के लिए चिकित्सकों का पर्रामश लेते रहें। शिविर में आए मरीजों को दवा का निःशुल्क वितरण किया गया। दंत चिकित्सक ने सभी मरीजों से चिकित्सालय आकर निशुल्क परामश लेने की अपील की। शिविर में डॉ. अभिषेक जैन, शिलांत जैन, प्रवीन जैन, चंद्र मोहन जैन, मनोज जैन, अबदेश कुमार, अंकित., निसकित जैन आदि का सहयोग रहा।