फिरोजाबाद। नगर में मकानों से चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए जिले की पुलिस जुटी हुई है। थाना उत्तर पुलिस ने कई चोरियों का अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से आधा दर्जन मोबाइल बरामद हुए है। जिनकी कीमत दो लाख दस हजार रू बताई गई है। चोर ने अपने पांच साथियों के नाम भी बताए हैं।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया के नेतृव में थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय चोरी की घटनाओं की रोकथाम के साथ चोरो को गिरफ्तार करने फिराक में थे। तभी मुखविर की सूचना पर थाना पुलिस ने बसों में यात्रियों के मोबाइल व सामान चोर करने वाला शातिर चोर हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ पीपी पुत्र उजागर लाल निवासी ग्राम नगला बरी थाना छिवरामऊ जिला कन्नौज को गोमती नगर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से आधा दर्जन मोबाइल असलाह बरामद हुए है। अभियुक्त संजय ने बताया कि उसके पांच अन्य साथी भी है जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस उनकी तालाश में जुटी हुई है।