-गिहार बस्ती में उठे विरोध के स्वर, 50 साल से रह रहे लोग
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र की लेबर कालोनी स्थित गिहार बस्ती को एक दिन में खाली करने के आदेश मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। 50 साल से अधिक पुरानी बस्ती को तोड़कर सरकारी अस्पताल बनाने की योजना है। मुहल्लेवासियों ने इसका विरोध किया है।
गिहार बस्ती कालोनी को हटाकर वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की योजना है। गुरुवार को सीएचसी को लेकर पैमाइश का काम शुरू हुआ तो मुहल्लेवासियों में खलबली मच गई। लोगों ने इसका विरोध कर दिया। लोगों का कहना है कि वहां पर 50 साल से अधिक समय से वहां निवास कर रहे हैं। उन्हें एक दिन में मकान और दुकान खाली करने के आदेश दे दिए गए। अब अचानक वह परिवार को लेकर कहां जाएंगे। उनका पूरा परिवार इसी जगह पर रहता है।
पूर्व पार्षद गुडिया के पति गुलशन खान का कहना है कि प्रशासन गलत तरीके से मकानों को तुड़वाने का काम कर रहा है। एक दिन में मकान खाली कर लोग कहां जाएंगे। सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार का कहना है कि सीएचसी बनाने का प्रस्ताव हमारे पास आया है। उसी के लिए जगह चिन्हित की गई है। आज पैमाइश कराई गई है। जो जगह ली जा रही है वह सरकारी भूमि है। जल्द ही भवनों को तुड़वाने का काम शुरू कराया जाएगा।