-शयन सेवको द्वारा कराया गया आयोजन
फिरोजाबाद। रामलील मैदान स्थित मां राजराजेश्वरी कैला देवी प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन शयन सेवको द्वारा किया गया। मां कैला देवी का छप्पन भोग, विशाल भंडारे एवं फूल बंगले का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। भंडारे में आए सभी श्रद्धालुओं को अन्नकूट, पुडी, हलवा का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे में 101 कन्या लांगुरों का पूजन भी किया गया।
शयन सेवक भक्त मंडल द्वारा मां राजेराजेश्वरी कैला देवी का विशाल भंडारे, छप्पन भोग एवं फूल बंगला का आयोजन किया गया। भंडारे में लोगो ने प्रेम से माता का प्रसाद को ग्रहण किया। शयन सेवकों ने बताया कि हर्ष की तरह इस वर्ष भी मां का छप्पन भोग, विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक से अधिक श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। कैला देवी प्रांगण में माता के भजनों के साथ सभी भक्तजन थिरकते रहें।
इस दौरान रीतेश अग्रवाल, आंनद अग्रवाल, राहुल कुमार, आशीष अग्रवाल, अभि तिवारी, विट्टू अग्रवाल, सचिव गुप्ता, बीएस गुप्ता, दर्शन अग्रवाल, महेंद्र कुशवाहा, आकाश दीप, विक्की, अंकित वर्मा, आजद सिंह, शिवा श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार, विकास श्रीवास्तव, आंनद तौमर, अनिल परिहार, लकी भारद्वाज, दर्शन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।