फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र की एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि पुराने मुकदमें को वापस लेने के ससुराली कुछ लोगों के साथ उसके घर में घुस आए और उससे गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद पति बोला कि तू बेटी पैदा करती है। इसलिए उसने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का आरोप था कि मामले में थाना स्तर से कोई सुनवाई नहीं हुई। तब एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना रामगढ़ के साठ फुटा रोड निवासी गुलवहार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के लिए पीटकर उसे घर से निकाल दिया था। जिसका उसने मुकदमा दर्ज कराया था। थाना दक्षिण के मोहम्मदगंज निवासी फराज, जाकिर, इमरान और लेबर कॉलौनी निवासी सादिक उसके घर में घुस आए और उससे गाली गलौज करने लगे थे। शादी के बाद उसने एक पुत्री को जन्म दिया था। पति ने बेटी पैदा होने पर उसे तीन तलाक दे दिया।
पीड़िता की आवाज सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। तभी आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि महिला की ओर से दहेज का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें 2023 में चार्जशीट दाखिल हो गई थी। मामले में उसके पति की ओर से पहले ही तलाक की फाइल डाल दी गई थी। महिला के आरोपों के आधार पर दूसरा मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।