फिरोजाबाद: जलकल कार्यालय में पत्नी, बच्चों के साथ धरने पर बैठा निगम ठेका कर्मचारी, मांगी भीख

फिरोजाबाद। दो माह का वेतन न मिलने से नाराज ठेका सफाई कर्मचारी ने जलकल कार्यालय में भींख मांगी। वह पत्नी और बच्चों के साथ धरने पर बैठ गया। सफाई कर्मचारी की इस हरकत से निगम अधिकारियों में खलबली मच गई। अधिकारियों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
गौरव नामक युवक नगर निगम में ठेका सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। वह विगत 12 वर्षो से नौकरी कर रहा है। दो माह का वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारी पत्नी और दो बच्चे छह साल और चार साल को साथ लेकर जलकल कार्यालय पहुंच गया। जहां हाथ में दोना लेकर भींख मांगने लगा और धरने पर बैठ गया।
पीड़ित कर्मचारी का कहना था कि दो माह के उसके 12 हजार रुपये होते हैं। जिसमें से मात्र तीन हजार रुपये दिए गए हैं। ऐसे में वह अपने बच्चों को कहां से भरपेट खाना खिलाए। बच्चे भूखों मर रहे हैं। ठेकेदार से कहने के बाद भी ठेकेदार अतिरिक्त रुपयों की मांग कर रहा है।
इसकी जानकारी होने पर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कर्मचारी को पूरा वेतन दिलवाने और काम करने के लिए कहा। अधिकारियों के समझाने के बाद कर्मचारी मान गया और पत्नी व बच्चों को साथ लेकर घर चला गया।