-तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
शिकोहाबाद। विगत दो दिन से चल रही शीत लहर को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा तीन स्थानों पर रैन बसेरा चालू करा दिये हैं। रैन बसेरा का तहसीलदार ने नायब तहसीलदार के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा का फीता काट कर शुभारंभ किया।
नगर पालिका ने नगर में तीन जगह रैन बसेरे शुक्रवार दोपहर से चालू कर दिए हैं। नगर पालिका ने बस स्टैंड, लेबर कॉलोनी और नगर पालिका में लगभग 8 गद्दों के रैन बसेरे शुक्रवार से चालू कर दिए। इसके साथ ही इन तीनों रैन बसेरों पर शुक्रवार से अलाव भी चालू कर दिये हैं। रैन बसोरों के चालू होने की जानकारी तहसीलदार कीर्तिराज को हुई, तो उन्होंने नायब तहसीलदार और एसआई अजीत सिहं के साथ रैन बसरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने रैन बसरों में की गई व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर तहसीलदार ने रोडवेज बस स्टैंड पर बनाए गये रैन बसेरा का शुभारंभ फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को रैन बसेरों में सर्दी से बचने के लिए व्यवस्था की गई है। प्रत्येक रैन बसेरे में आठ गद्दे और रजाई डाली गई हैं। इसके साथ ही प्रत्येक रैन बसेरा के बाहर अलाव जलाया जायेगा। जिससे किसी भी व्यक्ति की सर्दी से किसी प्रकार की कोई हानि ना पहुंचे। यह जानकारी नगर पालिका के ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह ने दी है।