-सिरसागंज क्षेत्र में मिनी औद्यौगिक आस्थान की पर्यटन मंत्री ने रखी आधार शिला
फिरोजाबाद। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा नवीन मिनी औद्योगिक आस्थान का भूमि पूजन एवं शिलान्यास शनिवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने किया। मिनी औद्योगिक आस्थान स्थापित होने से पिछडे क्षेत्र के लोगो को लाभ मिलेगा।
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने तहसील सिरसागंज की ग्राम पंचायत उरावर हस्तर्फ में मिनी औद्यौगिक आस्थान का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करते हुए कहा कि औद्योगिक आस्थान इस क्षेत्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिले के विकास की एक नई गाथा लिखेगा। लगातार हमारी सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, अब उन स्थानों पर भी विकास हो रहे हैं, जहां पर लोग जाने से डरते थे।
हमारा प्रयास है कि सनातन संस्कृति और विरासत को मजबूत करके भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हमने जनपद के सभी प्राचीन मंदिरों में पर्यटन का विकास किया है, जिससे लोग अपनी संस्कृति से परिचित हो सके और उसकी जड़ों से जुड़े रहें। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि इस मिनी औद्योगिक क्षेत्र के विकास से दूरस्थ क्षेत्र का विकास होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इस मिनी औद्योगिक क्षेत्र के विकास से इस विहड क्षेत्र में विकास की गंगा प्रवाहित होगी, जो यहां के लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। सीडीओं शत्रोहन वैश्य ने कहा कि आने वाले समय में यह क्षेत्र प्रगति के नए मापदंड स्थापित करेगा। इस अवसर पर जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व क्षेत्र की जनता मौजूद रही।