शिकोहाबाद। नगर के मोहल्ला गढ़ैया स्थित अग्रवाल धर्मशाला मे कल्पतर ट्रस्ट द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री की सौ वीं जयंती को नव वर्ष मेले का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीताराम शरण ने की।
नववर्ष मेले का शुभारम्भ राजीव गुप्ता ने फीता काट कर किया। ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुभार खण्डेलवाल व ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व अध्यक्ष के साथ संयुक्त रूप से माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल विहारी वाजपेयी व पं. मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माला पहना कर उनको याद किया।
मेले मे विभिन्न प्रकार के स्टालों को लगया गया है, जैसे वूलन, होजरी, इलेक्ट्रोनिक, ज्वैल आर्ट, साडियां, लिली ज्वैलरी, कास्मेटिक, हर्वल दवाईयां, ऊनी सलवार सूट व कुर्ती, बच्चो के स्कूल वैग किट, पेन्टिंग, बच्चो के अनन्द के लिये विभिन्न प्रकार के गेम व खाने पीने के लिये फूड जौन व अन्य स्वालों को लगया गया है। 26 दिसम्बर समापन वाले दिन एंट्री कूपन का लकी ड्रा निकाला जायेगा।
कल्पतरु ट्रस्ट अध्यक्ष तरुण अग्रवाल, सचिव आशीष तोमर, विष्णु अग्रवाल, विकास अग्रवाल, हेमन्त सोनी, गगन कपूर, शैलेन्द्र अग्रवाल, पवन अग्रवाल, तनय अग्रवाल, नवीन चन्देल, गगन तोमर आदि मेले की व्यवस्था को देख रहे थे।