शिकोहाबाद: धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का फाल्गुन महोत्सव

शिकोहाबाद। नगर की फूला पुरिया गली स्थित सर्वेश्वर नाथ खाटू श्याम मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनत्या गया। जिसमे बाहर से पधारे गायको ने मीठी-मीठी धुन पर अपने भजनो से सभी प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कीर्तन मे आये सभी प्रेमियों को प्रसाद वितरण किया गया।
फाल्गुन महोत्सव का शुभारम्भ बाबा के प्रेमी ने परिवार सहित बाबा की ज्योति प्रज्वलित कर किया। ज्योति प्रज्वलन के साथ सभी प्रेमीयों ने बाबा की ज्योत कर बाबा की मोर छड़ी का झाडा लगवाया। कानपुर से पधारे गयक शिवम वर्मा ने अपने भजनो से कीर्तन को भक्ति मय कर दिया। एक-एक कर उन्होंने कई भजन गाये और खूब तालियां वजवाई। उसके बाद बुलबुल अग्रवाल ने मंच को संभालते हुये सभी प्रेमियों को भजनो की गंगा मे स्नान कराया।
जिसमे दीनानाथ मेरी बात आयो सावलियो सरकार नीले पे चढ़ के साथ प्रेमियों को रिझाया और अंत मे धमाल प्रस्तुत की। जिसमे सभी प्रेमियो को खूव नचाया। प्रेमियों ने भी तालिया बजाते हुये खूब नृत्य किया। महोत्सव देर रात्रि तक चला। उसके बाद बाबा की आरती के साथ महोत्सव सम्पन्न हुआ। इस दौरान बाबा के सैकडों प्रेमी उपस्थित थे।