फिरोजाबाद: निबंध प्रतियोगिता में खुशी ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज जैन एवं विद्यालय के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 12 की छात्राओं मोनिका, रोशनी, संध्या, आयशा, सिमरन, अल्शिफा, डॉली, पारुल, खुशी, रिया, ज्योति, शिखा, मोहिनी, शिवानी के मध्य निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने निबंध में संविधान के विषय मे जानकारी प्रदान करते हुए संविधान सभा, अस्थायी अध्यक्ष डॉ सचिदानंद सिन्हा, स्थायी अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद, प्रारूप समिति के अध्यक्ष एवं भारतीय संविधान के जनक डॉ भीमराव आंबेडकर के विषय में लिखते हुए भारत के संविधान के द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों की विस्तृत व्याख्या के साथ हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान को बताया। उन्होंने ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय मोनिका, ज्योति एवं तृतीय स्थान शिखा एवं रिया ने प्राप्त किया। उन्होंने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं।