-डीएम ने अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट सभागार में फिरोजाबाद महोत्सव की तैयारियों को लेकर की बैठक
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में फिरोजाबाद महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि फिरोजाबाद महोत्सव की थीम और लोगो इस बार जनमानस आधारित होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतियोगिताओं के माध्यम से थीम और लोगो की डिजाइन का चयन करेंगे, इस हेतु विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। महोत्सव में सभी विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही जनता की रुचि के अनुसार फन जोन, फूड जोन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस बात का विशेष प्रयास रहेगा कि इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को ज्यादा अवसर दिया जाए। स्कूली बच्चे, एनजीओ से दिन के समय मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोधन वैश्य के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।