-तेज आवाज में बजने से लोगों को हो रही थी परेशानी
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में मस्जिदों पर लाउड स्पीकर लगाकर खुदा की इबादत हो रही थी। तेज आवाज होने से क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही थी। वहीं शासन के आदेशानुसार मंगलवार को एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाकर रामगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाली मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतरवाने की कार्रवाई की।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम रामगढ़ थाना क्षेत्र में पहुंची। जहां पुलिस टीम ने मुस्लिम समाज के लोगों को साथ लेकर मस्जिदों पर लगे हुए लाउड स्पीकरों को उतरवाने की कार्रवाई की। पुलिस के इस कार्य में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी अपना योगदान दिया।
एसपी सिटी ने बताया कि नियम विरुद्ध बजने वाले लाउड स्पीकरों को उतरवाने की कार्रवाई की गई है। किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। धर्म गुरुओं व मुस्लिम समाज के लोगों का भी पूरा सहयोग मिला है। इससे पहले भी पुलिस तमाम मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतरवा चुकी है। जहां तेज आवाज में लाउड स्पीकर बज रहे थे। उनकी आवाज को भी धीमा कराया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि शासन के आदेशानुसार यह कार्रवाई की जा रही है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया, थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे आदि मौजूद रहे।