शिकोहाबाद। नगर के स्टेट बैंक स्थित मधु माहेश्वरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस बार का वार्षिक उत्सव लोकमाता अहिल्यावाई होल्कर की 300 वीं जयंती को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ अनुपमा चतुर्वेदी प्रवक्ता नरायण महाविद्यलय व विशिष्ट अतिथि डाॅ विद्योत्तमा सिंह मंत्री भारतीय विद्या परिषद उप्र ने संयुक्त रूप से माँ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कियां। कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक रंगाराम कार्यक्रम जैसे मदर्स लव, आर्मी एक्ट, श्री कृष्ण लीला, कोर्ट ऑफ जस्टिस, विविधता में एकता, गणेश वंदना जैसी प्रस्तुति देकर सबके मनको मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय कमेटी के राम मनोहर, अशोक अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, मीना अग्रवाल, विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा गुप्ता व कमल श्रीवास्तव, रूबी, शोभा, प्रतिभा, प्रगति, आयुष वर्मा, अंजूलता, वीना, रूबी यादव, श्याममोहन द्विबेदी, चरण सिंह, निर्मल, मेधा आदि मौजूद रहे।