फिरोजाबाद: सपा कार्यालय पर मनाई गई महात्मा ज्योतिराव गोविंदराय फुले की जयंती

फिरोजाबाद। सपा कार्यालय पर महात्मा ज्योतिराव गोविंदराय फुले की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक अजीम भाई ने महात्मा ज्योतिराव गोविंदराय फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजली अर्पित करते हुए कहा कि ज्योतिराव फुले ने समाजिक भेदभाव और जाति आधारित उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई लडी और महिलाओं के अधिकारों तथा शिक्षा के लिए काम किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में ज्योतिराव फुले की विचारधारा का समर्थन किया और उस पर चजने का संकल्प लिया। जिससे संविधान की लडाई को लड़ा जा सके। कार्यक्रम में विधायक शिकोहाबाद डाॅ मुकेश वर्मा, पूर्व एमएलसी डाॅ दिलीप यादव, रामवीर सिंह, रमेश चंद्र चचंल, रामसेवक यादव, हरीशंकर यादव, सुमन सविता, सतेंद्र जैन, डाॅ रूमा यादव, योगेश गर्ग, वीरी सिंह प्रधान, रविंद्र कुमार, रघुराज सविता, राजकुमार राठौर, धन्नू यादव, संजय कुशवाह, जमगोहन यादव, नीरज यादव आदि मौजूद रहे।