फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना उत्तर पुलिस ने बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के नेतृव में सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया, थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे तभी मुखविर ने सूचना दी कि 16 जनवरी को बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को अज्ञात चोरो द्वारा तोड़ने का प्रयास किया था। सीसीटीवी फुटैज के आधार पर एटीएम तोड़ने वालों में एक अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में खड़ा है।
पुलिस टीम ने छापा मारकर अभियुक्त कन्हैया पुत्र श्रीराम शंखवार निवासी इन्द्रानगर गली न. 05 थाना उत्तर को झील की पुलिया और रहना की पुलिया के मध्य मरघटी के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक लोहे की रॉड़, 1 तमंचा 315 बोर 1 कारतूस बरामद हुआ हैै।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त कन्हैया ने कई अन्य एटीएमों को भी तोड़कर चोरी का प्रयास किया था। इसी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बाबूलाल पुत्र रामलाल निवासी मौहल्ला तिलक नगर बाल्मीकी वस्ती के सामने से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए है।