फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा एवं प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी के निर्देशन में उद्योग अकादमिक एकीकरण एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ समिति की संयोजिका प्रोफेसर विनीता गुप्ता, सह संयोजिका प्रोफेसर प्रेमलता द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को स्वावलंबी बनाने हेतु लंदन से आए खूबसूरत कलेक्शन तथा बाॅम्बे कलेक्शन के आॅनर द्वारा कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
शुक्रवार को लंदन से आए खूबसूरत कलेक्शन तथा बाॅम्बे कलेक्शन के आॅनर कोमल सिंह एवं मनी कोहली ने छात्राओं को भौतिकवादी युग और फैशन के दौर में परिधान बनाकर ग्राहकों की रुचि एवं स्वभाव तथा रीति रिवाजों को ध्यान में रखते हुए बेचना, उन्हें पहन कर बड़े-बड़े रियलिटी शोज एवं फैशन शो के माध्यम से सामान्य जनता तक पहुंचाना इत्यादि गुण सिखाऐं। साथ ही विविध प्रकार के व्यंजन एवं ज्वेलरी बनाकर छात्राएं रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकती हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नूतन राजपाल ने किया।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने आगंतुक अतिथियों, शिक्षक समुदाय, एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए आगामी दिनों में महाविद्यालय परिसर में एक फैशन शो का करने की घोषणा की। जिसमें स्वयं छात्राओं द्वारा निर्मित परिधानों में छात्राएं कैटवॉक करते हुए विविध रीति-रिवाज एवं संस्कृति को उजागर करेंगी।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों में प्रोफेसर रंजना राजपूत, डॉ अर्चना अग्रवाल, डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी, विनीता सिंह के अतिरिक्त प्रो. विनीता यादव, डाॅ ज्योति अग्रवाल, डॉ अंजू गोयल, डॉ सरिता रानी, डॉ श्वेता राय, डॉ शारदा सिंह डॉ शालिनी सिंह, डॉ पूजा सिंह, डॉ प्रिया सिंह, प्रीति सिंह, संध्या चतुर्वेदी, डॉ निधि गुप्ता, नीतू सिंह आदि मौजूद रहे।