-विद्यार्थियों ने लघु नाटिकाओं के माध्यम से बताये उपभोक्ता अधिकार
शिकोहाबाद। द एशियन स्कूल में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को उपभोक्ता अधिकारों के बारे में लघु नाटिकाओं के माध्यम से समझाया गया। इस दौरान बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी।
द एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसलई रोड़ के वाणिज्य और मानविकी विषयों के विद्यार्थियों ने उपभोक्ता अधिकारों को एक से बढ़कर एक छह लघु नाटिकाओं के माध्यम से समझाया। नाटकों के माध्यम से आम लोगों को संदेश दिया कि उत्पादक किस प्रकार से हमें लालच देकर अपना घटिया सामान बेच देते हैं। मुस्कान, पूर्णिमा, आशी, वैष्णवी, श्रुति, प्रतिभा, मन्नत, जिकरा, दीप्ति, दिव्यांशु, निधि, प्रांजल, मिताली, मानवी, प्रिया आदि छात्र-छात्राओं ने दी। दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र यादव ने इस दिन के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। इस अधिनियम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को दोषपूर्ण वस्तुओं, लापरवाह सेवाओं और अनुचित व्यापार प्रथाओं से बचाना है। संचालन कक्षा 12 की आकांक्षा और गौरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में वाणिज्य विभाग के रोहित श्रीवास का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में मानविकी विभाग के प्रमुख राजेश यादव ने आभार प्रकट किया और विद्यार्थियों को सदैव जागरूक रहने की सलाह दी।