शिकोहाबाद। बीमारी से तंग आकर विवाहिता ने अपने पिता के घर गुढ़ा थाना नसीरपुर में दुपट्टा का फंदा बना कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जब उसकी भाभी ने शव को पंखे पर लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। जानकारी होने पर परिवार और ग्राम के लोग एकत्रित हो गए।
नसीरपुर के गांव गुढ़ा निवासी प्रियंका (26) की शादी छैछापुर निवासी रामपाल यादव के साथ दो साल पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी तबियत खराब रहने लगी। विगत एक माह से वह अपने पिता के घर गुढ़ा में आकर रह रही थी। मंगलवार को उसके माता-पिता कुंभ में स्नान करने के लिए गये थे। घर पर मृतका की भाभी और भाई थे। जब सुबह मृतका की भाभी उसे जगाने के लिए नीचे कमरे में आई तो उसे फंदे पर झूलता देख हैरान रह गई।
विवाहिता द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी होते ही परिवार और गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर राजीव राघव ने बताया कि थाने पर इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर ही कोई कार्रवाई की जायेगी।