-हम सब हिंदू भाई-भाई, एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम के गूंजें नारे
शिकोहाबाद। बांग्लादेश में यूनिस सरकार में अल्पसंख्यकों (हिन्दुओं) पर हो रहे अत्याचार और हिंसा से पूरे देश में आक्रोश है। मंगलवार को प्रहलादराय टिकमानी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने विश्वहिंदू परिषद और आरएसएस के नेतृत्व में एक रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से भारत सरकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।
रैली रीठरा मंदिर बड़ा बाजार से से प्रारंभ होकर कटरा बाजार, एटा तिराहा होते हुए चैमुखी महादेव मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। रैली में विद्यालय की लगभग 200 की संख्या में छात्राएं शामिल रहीं। इनके साथ ही विद्यालय की शिक्षिकाएं और महिलाएं चल रहीं थी। छात्राएं हम सब हिंदू भाई-भाई के नारे लगाते हुए चल रही थीं। जाति पांति से करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई और एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे गुंजायमान हो रहे थे।
रैली में एक छात्रा दुर्गा और भारत माता के स्वरूप में चल रहीं थीं। रैली के आगे और पीछे सुरक्षा की दृष्टि से थाना पुलिस के जवान चल रहे थे। जिससे रैली में शामिल छात्राओं और शिक्षिकाओं के साथ किसी प्रकार की कोई असुरक्षा ना हो सके। इस अवसर पर विश्वहिंदू परिषद और आरएसएस के पदाधिकारियों के अलावा नगर पालिका की चैयरमेन रानी गुप्ता, प्रो.स्नेहलता, नारायण सिंह, सुनीता बंसल, बिनीता गुप्ता, नीता धनगर, पूनम अग्रवाल, रश्मि यादव नगर अध्यक्ष, मिनी बंसल, नीतू, मिथला, माधुरी शर्मा, रश्मि सिंह आदि महिलाएं शामिल रहीं।