फिरोजाबाद। थाना फरिहा क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रहे बच्चों को तेज रफ्तार आ रही मैक्स चालक ने बच्चों को रौंद दिया। हादसे में एक कक्षा चार की छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बच्चों के नीचे दबे होने की आशंका पर पुलिस ने क्रेन मंगाकर मैक्स को बाहर निकलवाया।
प्राथमिक विद्यालय कन्या पाठशाला खिड़की दरवाजा फरिहा की शुक्रवार दोपहर तीन बजे छुट्टी हुई। छात्राएं पैदल अपने घर को जा रहीं थीं, तभी अवागढ़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मैक्स ने पैदल जा रहे बच्चों को रौंद दिया। इस हादसे में 10 वर्षीय कक्षा चार की छात्रा काजल पुत्री योगेंद्र निवासी अंधपुरा की मौके पर ही दबकर मौत हो गई, जबकि उसके साथ जा रहीं कक्षा दो की शिवांगी और कक्षा एक में पढ़ने वाली उसकी बहन मानवी पुत्री देवेंद्र भी दब गईं। जिन्हें चीख पुकार मचने पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाल लिया। हादसे के बाद मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।
छात्राओं के मैक्स के नीचे दबे होने की सूचना पर बीएसए आशीष कुमार पांडे, इंस्पेक्टर फरिहा रमित कुमार आर्य सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने क्रेन मंगाकर मैक्स को उठवाया। लेकिन उसके नीचे कोई नहीं था। दोनों घायल छात्राओं को अस्पताल भिजवा दिया। चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजनों से वार्ता की जा रही है। मृतका तीन बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर की थी।