-मैराथन में महिला, बच्चों, युवा और बुजुर्गों में दिखा उत्साह, तीन ग्रुप में हुई प्रतियोगिता
शिकोहाबाद। रविवार सुबह साढ़े छह बजे से कारखा रनर के तत्वावधान में हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक महिला-पुरुष ने प्रतिभाग किया। दौड़ तीन ग्रुप में हुई। जिसमें तीनों ग्रुप के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार और धनराशि प्रदान की गई।
मैराथन दौड़ का आयोजन करखा रनर के संस्थापक अनिल कुमार यादव और उनकी टीम के द्वारा किया गया। रविवार सुबह पांच बजे से ही आदर्श कृष्ण महाविद्यालय के ग्राउंड में प्रतिभागियों का जमावड़ा शुरू हो गया। बड़ी संख्या में प्रतिभागी पहुंचे और सुबह साढ़े छह बजे मैराथन दौड़ तीन भागों में की गई। प्रथम दौड़ 21 किलो मीटर रही। जिसमें युवाओं ने प्रतिभाग किया। इसके बाद दस किलो मीटर की दौड़ युवतियों और युवाओं की हुई। इसके बाद तीन किलो मीटर की सिटी दौड़ भी आयोजित की गई। पुरस्कार 21 किलो मीटर और दस किलो मीटर के विजेताओं को दी दिये गये। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये।
21 किलो मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्रशांत चैधरी को मिला। उन्हें 15 हजार रुपये की नकद इनाम और मेडल तथा प्रमाण पत्र दिया गया। इसके बाद द्वितीय स्थान पर जसवंत कुमार को 7100 रुपये का नकद इनाम और प्रमाण पत्र व मेडल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 5100 रुपये और प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया गया। वहीं दस किलो मीटर में महिला वर्ग में मदीना पॉल प्रथम, वंदा कुमारी द्वितीय और मथुरा की धाविका रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दस किलो मीटर युवा वर्ग में प्रथम स्थान रिंकू फतेहाबाद, द्वितीय स्थान रवीश कुमार नगला झाल और तृतीय स्थान सचिन आगरा ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को नकद इनाम और प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किये गये। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किये।
इस दौरान मुख्य अतिथियों में एके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीदार सिंह, डॉ. राम कैलाश यादव, डॉ रजनी यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, नंदनी यादव, एक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य मौकम सिंह, डॉ जगदीश सिंह, सुनील यादव, प्रदीप भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में अतिथि मौजूद रहे। संचालन डॉक्टर पीएस राणा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर संस्थापक अनिल कुमार यादव ने सभी अतिथियों, धावकों एवं व्यवस्थापकों के साथ पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।