फिरोजाबाद: फिरोजाबाद महोत्सव में लोक नृत्य, मृदा संरक्षण एवं बेटी बचाओ का दिया संदेश

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महोत्सव के अंतिम दिवस के मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किए गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडलायुक्त आगरा शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी रमेश रंजन, सीडीओ शत्रोहन वैश्य, एडीएम विशु राजा, मोहनलाल गुप्ता, संगीता, सीएमओ डाॅ रामबदन राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

तदुपरान्त ठाकुर वीरी सिंह इंटर कॉलेज, टूंडला की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, एमडी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज की छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं गिरधारी इंटर कॉलेज, सिरसागंज के विद्यार्थियों ने मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, किड्ज जोन स्कूल की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, एम.जी.इ.एम स्कूल की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ, एस.एम.जी पब्लिक स्कूल द्वारा अरे द्वारपालों, होली आई, जलवा तेरा जलवा, डायट फिरोजाबाद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, जीडी गोइन्का द्वारा महाभारत आदि की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1391