फिरोजाबाद। शहर के समाजसेवी की पुण्यतिथि पर गरीब असहाय लोगो को विधायक ने कंबल वितरित कर सेवा कार्य करने का संकल्प लिया है।
मौहल्ला चंद्रवार गेट स्थित समाजसेवी मक्खन सिंह यादव की 12वीं पुण्यतिथि पर सपा विधायक मुकेश वर्मा ने कहा कि ऐसे मौके पर परिवार के सदस्यों ने गरीब व जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरित किए है। ऐसे कार्य गरीबों की सेवा में लोगो को करने चाहिए। छदामीलाला जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ महावीर जैन ने कहा कि शहर की समाजसेवी संस्थाएं ऐसा कार्य करें, जिससे गरीब लाभानवित हो सके। हवन यज्ञ में सभी ने आहुतियां दी।
कार्यक्रम में अशोक यादव, राधेश्याम यादव, ब्रजेश यादव, शिवमोहन श्रोतीय, नितुल जैन, मनोज जैन, पारूल गोयल, रमेश चन्द्र चंचल, अजीम भाई, हेमेंन्द्र प्रताप सिंह, उमेश यादव, सुभाष, मनोज, सत्यवीर गुप्ता, चक्रेश जैन, शैलेन्द्र मित्तल, अंकुर जैन, डा सर्वेश जैन, रघुबीश, डा अनिल कुमार यादव, अतुल यादव, अलोक, अंचित मौजूद रहे।