-रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ अग्रोहा विकास समिति मुख्य शाखा का शपथ ग्रहण समारोह
फिरोजाबाद। अग्रोहा विकास समिति मुख्य शाखा की नई टीम का शपथ ग्रहण समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हनुमान रोड स्थित जिंदल बिल्डिंग प्रांगण में सम्पन्न हुआ। समिति के वर्ष 2025 के लिए मोहनलाल झिंदल को समिति का अध्यक्ष, मुख्य सचिव अनिल अग्रवाल एलआईसी को बनाया गया। साथ ही लोक कलाकार तोमर ने राधे-राधे चलो आएंगे बिहारी के भजनों पर अग्रोह विकास समिति के पदाधिकारियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अग्रकुल प्रवर्तक 1008 महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्र्यापण कर किया गया। मुख्य वक्ता संस्था के संरक्षक डाॅ अशोक गुप्ता ने उपस्थित अग्रबंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाजवादा का नारा दिया थां। इसलिए हम सभी गोत्रवाजी में फंसने के बजाया महाराजा अग्रसेन की संतान होने के कारण एकजुट रहना होगा। तभी समाज का कल्याण हो सकेगा।
संस्था के संरक्षक राकेश अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल चोइस ने वर्ष 2025 के लिए सर्वसम्मति से मोहनलाल झिंदल को अध्यक्ष, मुख्य सचिव अनिल अग्रवाल एलआईसी, सचिव अमित बंसल, कोषाध्यक्ष अजय बंसल अज्जू, विशेष सहयोगी राजेश अग्रवाल को घोषित किया गया। इसके साथ ही 21 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषित की। इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में सांस्कृतिक एवं लोक कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया।
इस दौरान प्रदीप टंडन, अजय झिंदल, अजय ताऊ, मनोज बंसल लल्ला, निमित झिंदल, आरएसएस के महानगर प्रचारक शेखर, प्रवीन अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, अरविंद गोयल, अतुल अग्रवाल, अमरीश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, योगेंद्र मोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।