फिरोजाबाद: देश में अमीर और गरीब के बीच गहरी खाई है-मुकेश वर्मा

फिरोजाबाद। पीडीए की एक बैठक विधानसभा शिकोहाबाद के ग्राम इटौरा मटसैना में मंजरी लाल गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें विविधता में एकता पर गर्व है। शिकोहाबाद विधायक डाॅ मुकेश वर्मा ने कहा कि देश में अमीर और गरीब के बीच गहरी खाई है। अगर विपक्ष का कोई व्यक्ति जनता की सही बात करें, तो उसके ईडी और सीबीआई लगा देते है। इस दौरान रमेश चंद्र चंचल, अजीम भाई, मीना राजपूत, डाॅ रोमा यादव, नीरज यादव जिला प्रवक्ता, सोनू बघेल, मोहित राठौर, शम्मी कपूर, चरण सिंह यादव, विनोद गौतम, राजीव यादव, मुकेश यादव, सत्यपाल यादव, कुलदीप गुर्जर, विनोद प्रजापति, डाॅ रमेश चंद्र, रामू कुशवाह, पंकज बघेल, सुरेंद्र कठेरिया, हरीसिंह जाटव, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।