-थाना, तहसील, स्कूल और कलक्ट्रेट परिसर में दिलाई गई मतदान की शपथ
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन शनिवार को थाना, तहसील, स्कूल और कलक्ट्रेट परिसर में मनाया गया। जहां मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर और बीएलओ को भी पुरस्कृत किया गया।
शनिवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमाण्य नागरिकों को शपथ दिलाई।
मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश को पढ़कर एवं ऑडियो कैसेट के जरिये सुनाया। बाद में पदाधिकारियों द्वारा नए पंजीकृत मतदाताओं के बीच इपिक बांटे गए व नए मतदाताओं को लोगो, बैज एवं टोपी दिया गया। इस मौके पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर मतदान का संदेश दिया।
शहर के स्कूल के बच्चे द्वारा व महिलाओं ने रैली निकालकर मतदान करने की अपील की। रैली शहर के विभिन्न इलाके से होकर दबरई पहुंचकर समाप्त हुई। कलक्ट्रेट के साथ ही स्कूल, कालेज, थाना और तहसील परिसर में भी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई।
सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने कहा कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। अभियान चलाकर नए मतदाता जोड़ने और काटने का काम भी शिविरों के माध्यम से किया गया था। एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद और एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने भी पुलिसकर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई।