फिरोजाबाद। यूसीमास इंटरनेशनल और नेशनल लेवल प्रतियोगिता में अपनी-अपनी कैटेगरी में नव्या तिवारी तथा शिवांग तिवारी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता दिल्ली में यूसीमास एजुकेशन द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें यूसीमास इंडिया के सीईओ डॉक्टर स्नेहल करिया द्वारा नव्या तिवारी को प्रथम पुरस्कार इंटरनेशनल और नेशनल लेवल में उनकी कैटेगरी में मिला। नव्या तिवारीं ने 8 मिनट में 200 में से 193 प्रश्न हल किये। शिवांग तिवारी को उनकी कैटेगरी में तीसरा पुरस्कार नेशनल लेवल प्रतियोगिता में दिया गया। नव्या तिवारी जिला ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष संदीप तिवारी की सुपुत्री हैं तथा शिवांग तिवारी आदीप तिवारी के सुपुत्र है।