-महाविद्यालयों में गोष्ठी आयोजित कर नेताजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला
शिकोहाबाद। नगर में बृहस्पतिवार को स्कूल, कॉलेज और महाविद्यालयों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। महाविद्यालयों में गोष्ठी आयोजित कर नेताजी के जीवन से संबंधित विषय पर प्रकाश डाला।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में नेता जी की जयंती के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ सहदेव सिंह चैहान और समस्त स्टाफ ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। शिक्षक योगेंद्र कुमार बघेल ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डाला। अतर सिंह, राजेश कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार, केशव सिंह, योगेंद्र कुमार बघेल, अंकुश सेन, रावली देवी, नूरजहां, राखी माथुर, निशा शर्मा, अलसिफा, कृष्णा आदि लोग मौजूद रहे।
एके कॉलेज में स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिंद फौज के महानायक के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ संजीव कुमार यादव व विमल कुमार के मार्गदर्शन में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दीदार सिंह यादव द्वारा नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता सेनानी को याद किया। डॉ संजय सिंह, प्रोफेसर जगदीश यादव, डॉ सफी मोहम्मद, डॉ सुनील कुमार यादव, हरेंद्र, उमेश, मोहित, हिमांशु, जतिन, अभिषेक, अजय आदि उपस्थित रहे।
नारायण महाविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने एक मानव श्रृंखला बनाकर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं अन्य छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। प्राचार्य प्रो वीके सिंह, प्रो संगीता पांडे, डॉ कुलदीप कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका राजपूत, डॉ शुभी पटेल, डॉ वीरेंद्र प्रताप वर्मा एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
एस.आर.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस एवं कमलनयन बजाज की जयंती पर पर्यावरण मित्र स्थित कमलनयन कानन में पौधारोपण कर प्रकृति सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर शिक्षक मंजेश कुमार व शिक्षिका ममता ने चित्र पर माल्यार्पण किया। वरिष्ठ समन्वयक दीपक औहरी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व कमलनयन बजाज के जीवन पर प्रकाश डाला। कृषि एवं वानिकी विशेषज्ञ राजीव प्रताप सिंह ने वन दर्शन कराया।