टूंडला।गुरुवार को ठा. बीरी सिंह महाविद्यालय टूंडला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. कमलेश वर्मा ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में अवगत कराया।
महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास अजय गुप्ता ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। नेताजी के आजादी के आंदोलन में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा दिए गए नारे के महत्व को बतलाया। महाविद्यालय में नेताजी के जन्मदिवस पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर बबीता वैदिक द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रो.रंजना कुलश्रेष्ठ, डॉ. पीयूषकांत कुलश्रेष्ठ, डॉ. ज्वाला सिंह चैधरी, प्रो.नीरज कुमारी, डॉ. दयानंद सिंह, आनंद सिंह, डॉ. कृष्ण कमलेश मिश्र तथा कृष्ण हरेन्द्र पाल सिंह, प्रताप सिंह, मोहम्मद रफी समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।