-प्रतिमा अध्यक्ष और मनोरमा बनीं महामंत्री
शिकोहाबाद। मंगलवार को पालीवाल ब्राह्मण महिला मंडल की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति के आधार पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
मीटिंग में पालीवाल महिला मण्डल की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना पालीवाल की मौजूदगी में नवीन कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान महिला मंडल की नई कमेटी में अध्यक्ष पद पर प्रतिमा पालीवाल को निर्विरोध चुना गया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर कृष्णा पालीवाल,महामंत्री के पद पर मनोरमा पालीवाल,संगठन मंत्री के रूप में प्रेमलता पालीवाल और कोषाध्यक्ष के पद पर आशा पालीवाल को सर्वसम्मति से चुना गया।
इसके अलावा वरिष्ठ सदस्य के रूप में संध्या पालीवाल, आरती पालीवाल, सुनीता पालीवाल, अंजू मुद्गल, नीता पालीवाल, अमिता पालीवाल, निशा पालीवाल, रितु, पूजा, वीना तथा कामना पालीवाल को मनोनीत किया गया है। इस मौके पर नगर संयोजिका अर्चना पालीवाल ने कहा कि पालीवाल महिला मण्डल संगठन मजबूती के लिए अभी से जुट जाएं। इस दौरान खिचड़ी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज की महिलायें मौजूद रहीं।