Skip to content

फिरोजाबाद- सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगो की फरियाद

-तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 64 शिकायतों में आठ का कराया मौके पर निस्तारण

फिरोजाबाद। तहसील सदर में जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस केे दौरान 64 शिकायतें प्राप्त हुए। जिनमें से आठ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की गई।

समाधान दिवस के दौरान सबसे ज्यादा अवैध कब्जों, पैमाइश कराये जाने, आवास उपलब्ध कराने, विद्युत समस्या से जुड़ी हुयी शिकायतें प्रमुखता से प्राप्त हुयी। भूमि विवाद तथा अवैध कब्जों की शिकायत पर उन्होने उपजिलाधिकारी व तहसीदार सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमिहीनों के पट्टों पर अवैध कब्जा व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालोें के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाये, भूमि विवाद सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर जाकर स्थायी रूप से गुणवत्तापूर्ण किया जाये।

विद्युत विभाग की शिकायतों के निस्तारण हेतु एक्सईएन विद्युत सदर को निर्देशित किया कि गलत बिल आने की शिकायतें प्रमुखता से आ रहीं है। इस पर विशेष रूप से ध्यान देकर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जायें। डीएम रवि रंजन एवं एसएसपी आशीष तिवारी ने नौ दिव्यांगजनांे को इलैक्ट्राॅनिक छड़ी प्रदान की। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी सदर मनोज सिंह, तहसीलदार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, एक्स.ई.एन नलकूप ए.के. सिंह, परियोजना निदेशक सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *