Skip to content

फिरोजाबाद: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने निकाला स्वर्ण पथ संचलन

फिरोजाबाद। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष में स्वर्ण पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में कार्यकर्ता हाथों में केसरिया पताका लेकर चल रहे थे।

रविवार को पथ संचलन विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, बजरंग दल संयोजक नितिन चैहान के नेतृत्व में निकाला गया। सौर्य पथ संचलन कोटला रोड अहिल्याबाई की मूर्ति से प्रारंभ हुआ। जो कि कोटला चुंगी, रामलीला चैराहा डाकघर चैराहा, गंज मोहल्ला, जलेसर रोड होते हुए गोपालाश्रम पर आकर सम्पन्न हुआ।

शौर्यपथ संचलन का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख श्री अभय द्वारा केसरिया पताका दिखाकर किया गया। प्रांत सत्संग प्रमुख विश्व हिंदू परिषद अभय ने कहा कि गीता जयंती के दिन अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिरा कर हिंदू समाज का कलंक हटा था तथा राम मंदिर निर्माण की शुरुआत हुई थी। इसलिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शौर्य दिवस के रूप में मनाता है। प्रांत गौ-रक्षा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रमाकांत उपाध्याय द्वारा समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

शौर्यपथ संचलन का संचालन प्रांत गौ-रक्षा मंत्री दिनेश भारद्वाज द्वारा किया गया। शौर्य पंथ संचलन में जिला मंत्री दीपक झा, सहमंत्री पारुल शर्मा, प्रचार प्रमुख कप्तान सिंह, बजरंग दल सहसंयोजक मोहन बघेल, रिंकू पहलवान, राहुल सविता, नितिन, धर्मेंद्र गोस्वामी, पप्पू पुष्कर, पवन सिंह, ओम प्रकाश दिवाकर, अजय गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, मनोज ठाकुर, गेंदालाल पार्षद, पवन, मनोज शंखवार, सुभाष राठौर, अनुपमा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *