Skip to content

टूंडला: भानु पदाधिकारियों ने की विद्युत कार्यालय में तालाबंदी

टूंडला। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर विद्युत कार्यालय का घेराव करते हुए तालाबंदी कर दी। इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में बंद रहे। तालाबंदी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। विद्युत अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
भाकियू भानु के तहसील अध्यक्ष शीलू सिकरवार के नेतृत्व में पदाधिकारी सुबह करीब 11 बजे स्टेशन रोड स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे। जहां गांव विजय गढ़ी में स्थित सहसा आश्रम पर दो साल से कनैक्शन न दिए जाने और महंत चंदरदास महाराज को परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। साथ ही मीटर में ओवरलोड दिखाकर उपभोक्ताओं का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चेक मीटर लगाने के लिए उपभोक्ता रसीद लेकर कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *