Skip to content

फिरोजाबाद- आरक्षण को लेकर धरने पर बैठे किशन नगर के वांशिदे

फिरोजाबाद। वार्ड नंबर 24 किशन नगर में आरक्षण को लेकर सोमवार को मुहल्लेवासी एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए। मुहल्लेवासियों का आरोप है कि पूरे मुहल्ले में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है। इस सीट को एससी किया गया है। उन्होंने इसे सामान्य या ओबीसी किए जाने की मांग की है।

सोमवार सुबह वार्ड नंबर 24 के लोग एकत्रित होकर सड़क पर बैठ गए। लोगों ने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते हुए आरक्षण सूची का विरोध किया। लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 24 किशन नगर में कुल छह हजार की आबादी है। इसमें 85 प्रतिशत सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लोग है। जबकि 15 प्रतिशत में बाकी लोग हैं। ऐसे में इस मुहल्ले का आरक्षण अनुसूचित कर दिया गया है।

इस सूची का लोगों ने विरोध करते हुए सामान्य या ओबीसी किए जाने की मांग की है। मौके पर काफी संख्या में मुहल्ले के लोग धरने पर बैठे हुए हैं। इस दौरान रामरतन सिंह, कप्तान सिंह, रामगोपाल राठौर, ग्रीषचंद्र सविता, बंटी, प्रवीन कुमार उपाध्याय, योगश् सविता, निहाल सिंह, कमलेश उपाध्याय, विवेक उपाध्याय, गोवर्धन सिंह, राजेश पचैरी, दीपक उपाध्याय, अंगद कुशवाह, रवी कुशवाह, राकेश बघेल, वंशीलाल राठौर, लवी तिवारी, मनोज सैनी, नेत्रपाल कुशवाह, जुगनू कुशवाह, लायक सिंह, विपिन कुमार, रामवीर आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *